"शीशा हो या दिल हो टूट जाता है" लता मंगेशकर द्वारा गाया गया पुराना प्रसिद्ध हिंदी गीत है। इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा है जबकि म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया है। यह गोल्डमाइन्स गाने सुने अंसुने यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है। शीशा हो या दिल हो - लिरिक्स हिंदी में शीशा हो या दिल हो शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है टूट जाता है टूट जाता है टूट जाता है लब तक आते आते हाथों से सागर.. छूट जाता है छूट जाता है छूट जाता है शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है काफी बस अरमान नहीं कुछ मिलना आसान नहीं दुनिया की मजबूरी है फिर तकदीर जरुरी है ये जो दुश्मन है ऐसे दोनों राजी हो कैसे एक को मनाऊ तो दूजा.. रूठ जाता है रूठ जाता है रूठ जाता है शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है बैठे थे किनारे पे मौजों के इशारे पे बैठे थे किनारे पे मौजों के इशारे पे हम खेले तुफानो से इस दिल के अरमानों से हमको ये मालूम न था कोई साथ नहीं देता कोई साथ नहीं देता माझी छोड़ जाता है साहिल.. छूट जाता है छूट जाता है छूट जाता है शीशा हो या दिल हो आखिर.. टूट जाता है टूट जाता है टूट जाता है टूट जाता है शीशा हो या दि
Lyrics of Latest Bollywood Hindi Songs from New Movie and Albums | Bollywood New Movies Trailer and Review