Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hindi Movie Dialogue

सर ज़मीने हिन्दुस्तान, Sar Zameene Hindustan Khuda Gawah Dialogue

Sar Zameene Hindustan (Lyrics) - Khuda Gawah Songs - Amitabh Bachchan - Sridevi "सर ज़मीने हिन्दुस्तान" लिरिक्स हिंदी में गीत खुदा गवाह से अमिताभ बच्चन द्वारा गाया जाता है। गीत का संगीत निर्देशन लक्ष्मीकांत शांताराम कुडलकर (लक्ष्मीकांत प्यारेलाल), प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा (लक्ष्मीकांत प्यारेलाल) ने किया है, और गीत आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, अक्किनेनी नागार्जुन, शिल्पा शिरोडकर हैं। सर ज़मीने हिन्दुस्तान -लिरिक्स हिंदी में सर ज़मीने हिन्दुस्तान अस्सलाम वालेकुम मेरा नाम बादशाह खान हैं इश्क़ मेरा मज़हब मोहब्बत मेरा ईमान हैं मोहब्बत जिसके लिए शिरी और लैला के नाम फूलोंकी खुशाबू बन गये जिसके लिए पहाड़ों का सीना चिर कर दुध की नाहर बहा दी जिसके लिए फरहद ने पहड़ों का सीना चिर कर धूद की नेहर बहा दी जिसके लिए मजनूँ ने सहरा की काक छानी हैऔर आज भी जिंदा हैं तवारीख बन कर उसी मोहब्बत के लिए काबुल का ये पठान हिन्दुस्तान की सारा ज़मीन से मोहब्बत की कैर मांगने आया हैं आजमाइश कठिन हैं इम्तिहान मुश्किल हैं लेकिन हौसला बुलंद हैं लेकिन जीत हमेशा मोहब्बत की हुई हैं