“कर हर मैदान फ़तेह” का फुल वीडियो सॉन्ग, जो आशा और साहस की ताकत को दर्शाता है। यह गीत बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू से है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म A Vinod Chopra Films और Rajkumar Hirani Films के सहयोग से बनी है और Fox Star Studios द्वारा प्रस्तुत की गई है। फिल्म में रणबीर कपूर, परेश रावल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कर हर मैदान फ़तेह - लिरिक्स हिंदी में
पिघला दे जंजीरें
बना उनकी शमशीरें
कर हर मैदान फ़तेह ओ बंदेया
कर हर मैदान फ़तेह
घायल परिंदा है तू
दिखला दे जिंदा है तू
बाक़ी है तुझमें हौसला
तेरे जूनून के आगे
अम्बर पनाहे मांगे
कर डाले तू जो फैसला
रूठी तकदीरें तो क्या
टूटी शमशीरें तो क्या
टूटी शमशीरें से ही हो..
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
इन गर्दिशों के बादलों पे चढ़ के
वक़्त का गिरबान पकड़ के
पूछना है जीत का पता
जीत का पता..
इन मुठियों में चाँद तारे भर के
आसमां की हद से गुज़र के
हो जा तू भीड़ से जुदा
भीड़ से जुदा
भीड़ से जुदा
कहने को ज़रा है तू
लोहा का छर्रा है तू
टूटी शमशीरों से ही हो..
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
तेरी कोशिशें ही कामयाब होंगी
जब तेरी ये जिद्द आग होगी
फूँक दे नाउमीदियाँ, नाउमीदियाँ
तेरे पीछे पीछे रास्ते ये चल के
बाहों के निशानों में ढल के
ढूँढ लेंगे अपना आशियाँ
अपना आशियाँ, अपना आशियाँ..
लम्हों से आँख मिला के
रख दे जी जान लड़ा के
टूटी शमशीरों से ही हो..
कर हर मैदान, हर मैदान
हर मैदान.. हर मैदान..
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह..
,,,
गाना / Title: कर हर मैदान फ़तेह - Kar Har Maidaan Fateh
चित्रपट / Film: संजू - Sanju
संगीतकार / Music Director: विक्रम मोंट्रोज - Vikram Montrose
गीतकार / Lyricist: शेखर आस्तित्व - Shekhar Astitwa
गायक / Singer(s): श्रेया घोषाल - Shreya Ghoshal, सुखविंदर सिंग - Sukhwinder Singh