Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

लिरिक्स : काचा बदाम लेला, Kacha Badam Lela Lyrics | Rakesh Mishra

Kacha Badam Lela Lyrics राकेश मिश्रा और नेहा राज द्वारा "कचा बादाम लैला" गीत नवीनतम भोजपुरी गीत है जिसमें छोटू रावत द्वारा संगीत भी दिया गया है। कच्चा बादाम लैला गाने के बोल रजनीश चौबे ने लिखे हैं। Kacha Badam Lela Lyrics काचा बदाम लेला - लिरिक्स  हाली निकलs न घर से बहरिया बेचे आईल बानी गउवा शहरिया।। तोल मोल ना करs हमसे रेट हमर खुलेआम।। काचा बादाम लेलs काचा बादाम लेलs भउजी हमरा से काचा बादाम घूमते घुमत हम तs हो गइनी करिया । भईल ना बोहनी बंटा गले शरिरिया । भूखे प्यासे मरतानी देखा भईल शाम हाय राम हाय राम काचा बादाम लेलs काचा बादाम लेलs भउजी हमरा से काचा बादाम हे बरहम बाबा कहिया होई हमर शादी । सब धंधा मंदा परल होता बर्बादी । सुघर सागर बड़ा तु घनश्याम हो । मन करे किन लिही सऊसे बादाम हो देई के गहना । देइ के गहना । मान लेती हमर कहना दे देती गहना । एको अगुवा आवत नईखन दुअरा लेके नाम हाय राम काचा बादाम लेलs काचा बादाम लेलs भाई हमरा से काचा बादाम ... Kacha Badam Lela Lyrics | Video Kacha Badam Lela Lyrics in English Hali Nikla Na Ghar Se Bahariya Beche Aail Bani Gauwa Shahariya Hali Ni

मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव Lyrics In Hindi – Guru Randhawa

Mehendi Wale Haath Lyrics In Hindi (2021) – Guru Randhawa मेहंदी वाले हाथ गीत हिंदी में, गुरु रंधावा द्वारा गाया गया गीत और सईद क़ादरी द्वारा लिखा गया है और सचेत परम्परा द्वारा रचित है। पेश हैं गुरु रंधावा, संजना सांघी का यह गाना। एक सैनिक का प्यार इतना खास और अनंत होता है क्योंकि वे इसे जीतने के लिए हमेशा उसमें रहते हैं। पेश है वादों, आशाओं और बलिदानों का एक संगीतमय प्रेम कहानी। Mehendi Wale Haath Lyrics मेहँदी वाले हाथ - लिरिक्स हिंदी में मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव मेहँदी वाले हाथ वो तेरे पायल वाले पांव याद बहुत आते हैं मुझको तू और अपना गांव कच्ची पगडण्डी के रास्ते और नीम की छाओं कच्ची पगडण्डी के रास्ते और नीम की छाओं याद बहुत आते हैं मुझको तू और अपना गांव मेहंदी वाले हाथ गांव का वो तालाब जहाँ हर रोज मिला करता था बातें करते करते तेरी चूड़ी भी गिनता था तेरी भोली बातें सुनकर अक्सर मैं हसता था याद उन्हें अब भी करता हूँ शहर में सुबह शाम याद उन्हें अब भी करता हूँ शहर में सुबह शाम याद बहुत आते हैं मुझको तू और अपना गांव मेहँदी वाले हाथ ओ मेहँदी वाले हाथ क्या तूने अब भी रखे है प्

तारों का चमकता गहना हो, Taaron Ka Chamakta Lyrics in Hindi & English

"तारो का चमका गहना हो" लिरिक्स (Taaron Ka Chamakta Lyrics in Hindi & English) में सलमान खान शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म "हम तुम्हारे हैं सनम" का एक हिंदी गीत है। इस गाने को उदित नारायण और बाली ब्रह्मभट्ट ने गाया है। "तारो का चमका गहना हो" गाने के बोल समीर ने लिखे हैं। बाली ब्रह्मभट्ट का संगीत और संगीत लेबल टी-सीरीज़ है। "तारो का चमका गहना हो" सांग लिरिक्स का हिंदी में आनंद लें। Taaron Ka Chamakta Lyrics तारों का चमकता गहना - लिरिक्स हिंदी में तारों का चमकता गहना हो तारों का चमकता गहना हो फूलों की महकती वादी हो उस घर में खुशहाली आये जिस घर में तुम्हारी शादी हो तारों का चमकता गहना हो फूलों की महकती वादी हो उस घर में खुशहाली आये जिस घर में तुम्हारी शादी हो 🎼🎼🎼 ये फूल तुम्हारे जेवर हैं ये चाँद तुम्हारा आईना तू जब ऐसे शरमाती हो दुल्हे का धड़कता है सीना हर आईना तुमको देखे तुम तो ऐसी शहज़ादी हो उस घर में खुशहाली आये जिस घर में तुम्हारी शादी हो 🎼🎼🎼 मेरी बहना है फूल बहारों का मेरी बहना है नूर नज़ारों का मेरी बहना के जैसी कोई बहना नही

बस येही खाती आरा जानी, Lyrics of Bas Yehi Khatir Ara Jaani | Akshara Singh

पानी-पानी की अपार सफलता के बाद अक्षरा सिंह का नया धमाका नया भोजपुरी गाना "बस येही खाती आरा जानी" रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। "बस येही खाती आरा जानी" गीत अक्षरा सिंह द्वारा गाया गया और गीत विष्णु विश्न सिंह द्वारा दिया गया है और संगीत रौशन सिंह द्वारा दिया गया, संगीत अक्षरा सिंह यूट्यूब चैनल पर।  Lyrics of Bas Yehi Khatir Ara Jaani बस येही खाती आरा जानी - लिरिक्स हिंदी में Coming Soon Bas Yehi Khatir Ara Jaani | Video Bas Yehi Khatir Ara Jaani Song Details: Album :- बस येही खाती आरा जानी Song :- बस येही खाती आरा जानी Singer :- Akshara Singh Lyrics :- Vishnu Vishesh   Music :- Raushan Singh Choreographer :- R D Ram Devan Camera :- Sahil J Ansari Editor  :- Shiva Sharma DI :- Rohit Singh Task Manager :- Rahul Rajat Digital Head :- Vicky Yadav  Label / Company :- Akshara Singh  Digital Partner : - Mars Entertainment बस येही खाती आरा जानी Song FAQs ‘बस येही खाती आरा जानी’ गीत के बोल किसने लिखे? बस येही खाती आरा जानी के बोल

माहिया मैनु, Mahiya Mainu Lyrics in Hindi – Jersey

'महिया मैनु याद आवे' शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म 'जर्सी' का एक नया पंजाबी गाना है। इस गाने को सचेत टंडन ने गाया है। महिया मैनु याद आवे गाने के बोल शैली ने लिखे हैं। संगीत सचेत-परंपरा द्वारा दिया गया है और लेबल ज़ी म्यूजिक कंपनी है। Mahiya Mainu Lyrics in Hindi – Jersey माहिया मैनु - लिरिक्स हिंदी में ना रे ना रे ना रे ना रे ना तुझ बिन रहणा नहीं होणा देख तुझे बस है जीणा तेरा होना नजराना ज़िंदगानी में होना तेरा लख लख शुक्र मैं कहणा ओ माइया मैनु याद आवे सुन चरखे दी रूह ओ माइया मैनु याद आवे सुन चरखे दी रूह 🎼🎼🎼 बिन तेरे क्या यारा मेरा साहिबा तू मैं मिर्जा तेरा अक्सर तेरा जिक्र छिड़े तो मर जाणा ऐ मिर्ज़ा तेरा बेहतर हाय बेहतर हाय तुझसे ही सब होता जाए ज़िंदगानी में होना तेरा लख लख शुक्र मैं कहणा ओ माइया मैनु याद आवे सुन चरखे दी रूह ओ माइया मैनु याद आवे सुन चरखे दी रूह 🎼🎼🎼 इस दर पे तुझसे ही नज़ारे तुझसे ही हर ओर बहारें तेरा होना है कुछ ऐसे जैसे घर को रब्ब की दुआ रे इश्क़ में क्या है कहना कहाना तेरे सदके हर पल जावां ज़िंदगानी में होना तेरा लख लख शुक्र मैं कहणा ओ माइया म

"दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं" भजन लिरिक्स | लख्खा जी

'संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं' लिरिक्स भगवान हनुमान को समर्पित एक भक्ति भजन है। इस गाने को लखबीर सिंह लक्खा ने गाया है। संकट हरने वाले को हनुमान भजन के बोल श्रीकांत मिश्रा ने लिखे हैं। संगीत दुर्गा नटराज ने दिया है और लेबल टी-सीरीज़ है। दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं - हिंदी लिरिक्स  दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥ हो जाते है जिसके अपने पराये, हनुमान उसको कंठ लगाये  जब रूठ जाये संसार सारा, बजरंगबली तब देते सहारा  अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥ दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है, हनुमान के जो बस में नहीं है  जो चीज मांगो, पल में मिलेगी, झोली ये खाली खुशियों से भरेगी  सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥ कट जाये संकट इनकी शरण में, बैठ के देखो बजरंग के चरण में  ‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो, फिर ना फंसोगे जीवन मरण में  इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥ और देवता चित्त ना धरही, हनुमंत से सर्व सुख करही  संकट कटे मिटे सब प

ओ दिलबर यारा, O Dilbar Yaara Lyrics in Hindi & English – Stebin Ben

'ओ दिलबर यारा' स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया एक नया हिंदी उदास गीत है। शहीर शेख और शिवांगी जोशी अभिनीत। ओ दिलबर यारा गाने के बोल मीर ने लिखे हैं। संगीत हरीश सगने द्वारा दिया गया है और संगीत लेबल एनएवी रिकॉर्ड्स है। O Dilbar Yaara Lyrics in Hindi ओ दिलबर यारा - लिरिक्स हिंदी में कितने वादे करते थे तुम सोचूं तो दिल भर जाए आंखें फिर नम हो जाती है यार तेरी जब जब आए नादान था जो बातो में तेरी आके दिल को हार दिया जिस दिल ने चाहा था तुझको उस दिल पे क्यूँ वार किया ओ दिलबर यारा ओ यारा ना मिलना दोबारा दोबारा ओ दिलबर यारा ओ यार ना मिलना दोबारा दोबारा 🎼🎼🎼 अपनी बेशर्मी पे तुझको आती है क्या शर्म कभी बिछडने वाले मुझको बता तू सच में बिछड़ क्यूँ जाता नहीं अपनी बेशर्मी पे तुझको आती है क्या शर्म कभी बिछडने वाले मुझको बता तू सच में बिछड़ क्यूँ जाता नहीं नाम-ए-वफ़ा पे तूने यारा धूल है झोका आंखों में सींचे थे जिनमे प्यार के पौधे आग लगा दी बागों में मीर तड़पता रह गया तेरे पैरो पे तू पलटा नहीं जितना अच्छा तू बनता है उतना भी तू अच्छा नहीं ओ दिलबर यारा ओ यार ना मिलना दोबारा दोबारा ओ दिलबर यारा ओ यारा ना

वल्लाह वल्लाह, Wallah Wallah Lyrics - Ishaan Khan | Siddharth Nigam

Wallah Wallah Lyrics एक नया हिंदी रोमांटिक गीत है जिसे ईशान खान द्वारा गाया, लिखा और संगीतबद्ध किया गया है, जबकि संगीत आदित्य देव द्वारा निर्मित है। इस पोस्ट में, आपको सिद्धार्थ निगम और जन्नत ज़ुबैर की विशेषता वाले "वल्लाह वल्लाह" गाने के बोल और संगीत वीडियो BLive Music पर मिलेंगे। Wallah Wallah Lyrics वल्लाह वल्लाह - हिंदी लिरिक्स  {Face Masha Allah} तेरा स्वैग सुभान अल्लाह अल्लाह अल्लाह, हुमं.. {Face Masha Allah} तेरा स्वैग सुभान अल्लाह तुझे देख के मेरा दिल ये बोले वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह तेरे एक इशारे पे तोड़ लाऊँ तारे तारे, तारे.. हो तेरे एक इशारे पे तोड़ लाऊँ तारे ले लूँ मैं तेरी सारी बला वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह बढ़ जाती धड़कने देख ले तू कानों को सीने पे रख के है नहीं मुझसा कोई सच्चा आशिक हू तेरा देख ले परख के (देख ले परख के) अरे मिलेगा ना कोई चाहे ढूँढ ले जग सारा एक नंबर है मेरी सलाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्