श्री विश्वकर्मा आरती, Vishwakarma Bhagwan Ki Aarti - (ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा)

(ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा) Vishwakarma Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi जय श्री विश्वकर्मा प्रभु  विश्वकर्मा जी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से कारोबार में होती है वृद्धि इसलिए ही शिल्पकला और वास्तु क्षेत्रों से जुड़े लोग विश्वकर्मा जी को अपने गुरु के रूप में पूजते हैं। विश्वकर्मा जी की आरती के साथ लोग व्यापार में तरक्की के लिए पूजा करते है। अपने छेत्र से जुड़े  हथियार, औजार, मशीन और दुकानों में मौजूद सामानों की भी पूजा करते है। 

Vishwakarma Bhagwan Ki Aarti
Vishwakarma Bhagwan Ki Aarti 

श्री विश्वकर्मा जी की आरती - लिरिक्स हिंदी में 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 
सकल सृष्टि के करता
रक्षक स्तुति धर्मा 

आदि सृष्टि मे विधि को
श्रुति उपदेश दिया 
जीव मात्र का जग मे
ज्ञान विकास किया 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 

ध्यान किया जब प्रभु का
सकल सिद्धि आई 
ऋषि अंगीरा तप से
शांति नहीं पाई 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 

रोग ग्रस्त राजा ने
जब आश्रय लीना 
संकट मोचन बनकर
दूर दुःखा कीना 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 

जब रथकार दंपति
तुम्हारी टेर करी 
सुनकर दीन प्रार्थना
विपत हरी सगरी 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 

एकानन चतुरानन
पंचानन राजे
त्रिभुज चतुर्भुज दशभुज
सकल रूप साजे 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 

ध्यान धरे तब पद का
सकल सिद्धि आवे 
मन द्विविधा मिट जावे
अटल शक्ति पावे 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 

श्री विश्वकर्मा की आरती
    जो कोई गावे 
भजत गजानांद स्वामी
  सुख संपाति पावे 

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा 
सकल सृष्टि के करता
रक्षक स्तुति धर्मा
...

🎧 Song Credits:
Song - श्री विश्वकर्मा पूजा स्पेशल आरती 
Singer -  Naresh Narsi
Album -  Shree Vishwakarma Aarti 
Music -  Tony Sharma
Label - Chanda Cassettes

(ॐ जय श्री विश्वकर्मा प्रभु जय श्री विश्वकर्मा) विश्वकर्मा जयंती विश्वकर्मा, एक हिंदू देवता, दिव्य वास्तुकार के लिए उत्सव का दिन है। उन्हें स्वयंभू और दुनिया का निर्माता माना जाता है। उन्होंने द्वारका के पवित्र शहर का निर्माण किया जहां कृष्ण ने शासन किया, पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ का महल, और देवताओं के लिए कई शानदार हथियारों के निर्माता थे। हिंदू धर्म के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन ही हुआ था भगवान विश्वकर्मा का जन्म। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से कारोबार में वृद्धि होती है। भगवान विश्वकर्मा की विश्व सृजन कर्ता के रूप में पूजा होती है।
Previous Post Next Post